Monday, 30 July 2012

.......अज़ीज़......

ज़िदगी जीने  के लिए जो भी सबसे ज्यदा जरूरी क्या है ?
दो पल रुको, कई सदियों से हो रहे माहौल कोम समझो....
शायद कई बाते मन में आए पर जो सबसे ज्यादा जरूरी है...
शायद वो है, कुछ लोगो का लगाव, 
कुछ लोग प्यार भी बोलते हैं।..
एक बार फिर से अपनी ज़िन्दगी को पीछे लो ,
और वो जो तुम्हे सबसे ज्यादा अज़ीज़ है .....
क्या आज भी वो तुम्हारे सामने हैं, 
ये कोई सवाल नही है, ये एक जवाब है.....
क्यों की जो अज़ीज़ है उसे नही पता,
पर जिसके लिए है वो जानता है........