Monday, 19 September 2011

....भरोसा ....या भरोसेमंद......कौन है....

सबसे बड़ी मुश्किल का सामना हमें तब करना पड़ता है,
जब हमें किसी चीज का चुनाव करना पड़ता है.
पर एक विचार है या कहूँ के  सवाल है,
"............एक बुरा इंसान जो हमेशा से बुराई करता हुआ 
आ रहा है, वो हमेशा ही बुरा करेगा, कुछ बी हो जाए.
पर एक नेक इंसान जो कभी गलत काम नही करता 
वो कभी भी बुरे काम करने या उनका साथ देना शुरू कर सकता है,
मनुष्य स्वार्थी  ही पैदा होता है, बुरा इंसान सबक सामने बुरे काम 
करता है, पर एक सीधा-साधा इंसान कभी सामने कुछ नहीं करता.
तो अगर अच्छे या बुरे इंसान में से किसी एक का चुनाव करो  तो
हमेशा बुरे इंसान का...................................."

No comments:

Post a Comment