Wednesday, 21 September 2011

.....समय .....

अगर आप से कोई पूछता है
की समय क्या है? 
तो आप का जवाब क्या होगा.....
ऐसा मै नही हूँ जो सिर्फ इस बारे में सोंच के बोल रहा हूँ,
कई और लोगों ने इसके बारे में लिखा है.
और जो मुझे आसन, कम शब्दों में समझ आया,
हो सकता है वो गलत भी हो, 
पर शायद किसी हद तक वो सही है.
....................समय नही है, या
वर्तमान समय जैसा कुछ भी नही है,
जो भी कुछ है वो सब कुछ भूतकाल में हो जाता है,
और भविष्य तो कभी आता  ही नही है,
क्यों की अगर वो आया तो वर्तमान बन कर है,
और वर्तमान तो पल भर क लिए आता है, 
और फिर से भविष्य, 
वर्तमान को छू कर भूतकाल में रह 
जाता है........................

No comments:

Post a Comment